
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून पहुंचे और राज्य को 8260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं में पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने 28,000 किसानों के खातों में फसल बीमा योजना के तहत 62 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम से पहले प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की। एक नन्हीं बालिका ने उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार करते हुए आशीर्वाद दिया। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को अपने हाथों से बनाई तस्वीर भेंट की।
मुख्य समारोह में पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और ऊखीमठ स्थित केदारनाथ के शीतकालीन प्रवासस्थल की प्रतिकृति भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने रजत जयंती समारोह में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में पूरे देहरादून में उत्सव का माहौल था। नागरिकों ने पारंपरिक वेशभूषा और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले वर्षों में “विकसित भारत” के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और राज्य के हर क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे।









