उत्तराखंड में हादसाः अनियंत्रित जीप खाई में समाई, पांच की मौत

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में दर्दनाक हादसा सामने आया है। चंपावत जिले के लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघधार के पास शादी से लौट रही बारात की बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण दुर्घटना में मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा बीती रात करीब ढाई बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट निवासी बबलू की बारात चंपावत जिले के बालातड़ी गांव आई थी। शादी समारोह के बाद बाराती देर रात वापस लौट रहे थे, तभी बाघधार के पास बोलेरो (UK 04 TB 2074) अचानक अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह चालक का नशे में होना बताया जा रहा है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोहाघाट थाने की पुलिस, फायर टीम और एसडीआरएफ रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। सभी घायलों को खाई से निकालकर उपजिला अस्पताल लोहाघाट लाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी के अनुसार, घायलों में से एक, भास्कर पांडा की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया है।

सुबह होते ही रेस्क्यू टीम ने सभी मृतकों के शव खाई से बाहर निकाले। मृतकों में भावना चौबे और उनके छह वर्षीय बेटे प्रियांशु के अलावा प्रकाश चंद्र उनियाल (40), केवल चंद्र उनियाल (35) और सुरेश नौटियाल (32) शामिल हैं। इस हादसे में सुरेश चौबे की पत्नी और बेटा दोनों की मौत हो गई, जबकि उनका छोटा बेटा चेतन घायल है। अस्पताल में वह बार-बार अपनी मां को पुकारता रहा, जिससे मौके पर मौजूद लोग भी भावुक हो उठे।

घायलों की सूची में धीरज (रुद्रपुर), राजेश (14), चेतन चौबे (5), भास्कर पांडा (किलोटा), वाहन चालक देवदत्त (38) शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

रेस्क्यू अभियान में स्थानीय होटल स्वामी मदन सामंत और शिक्षक मनोज पंत ने भी सहयोग किया। इस भीषण सड़क दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। जनप्रतिनिधियों समेत स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सम्बंधित खबरें