ऑडिट कक्ष विवाद: पालिकाध्यक्ष की फटकार पर सभासद गुस्साए

नैनीताल: पालिकाध्यक्ष के रवैये से नाराज नगर पालिका के सभासदों ने पालिका कार्यालय में तालाबंदी का ऐलान कर दिया है। सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और पुलिस बुलाने के फैसले का भी विरोध किया।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका कार्यालय में लेखाविभाग का वार्षिक ऑडिट चल रहा था। इसी दौरान सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद ललिता दफौटी ऑडिट कक्ष में बैठने गईं, लेकिन पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने उन्हें धमकाकर बाहर निकाल दिया। कक्ष में उस समय पालिकाध्यक्ष की एक रिश्तेदार भी मौजूद थी।

इसके बाद अन्य सभासद भी नाराजगी जताने पहुंचे, लेकिन पालिकाध्यक्ष ने उन्हें भी फटकार लगाकर कक्ष से बाहर कर दिया। बाहर निकलते समय गुस्साए एक सभासद ने खिड़की के शीशे में हाथ मार दिया, जिससे शीशा टूट गया। यह देख पालिकाध्यक्ष ने कोतवाली में फोन कर पुलिस बुला ली। एसएसआई दीपक बिष्ट और उनके कर्मी मौके पर पहुंचकर सभासदों को शांत करवाने में सफल रहे।

हालांकि, पुलिस बुलाने के फैसले के बाद भी सभासद विरोध में रहे। उन्होंने ईओ के कक्ष में धरना देकर पूरे पालिका कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी। सभासदों का आरोप है कि पालिकाध्यक्ष का व्यवहार अक्सर कठोर और अभद्र रहता है, जबकि वे अपने वार्ड की जनता से चुने गए हैं। उनका कहना है कि वार्डों में कामकाज नहीं होने पर शहरवासी दोष उन्हें देते हैं, लेकिन पालिकाध्यक्ष इस तरह के व्यवहार से उनका अपमान करती हैं। मामले में पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल का पक्ष ज्ञात नहीं हो पाया।

सम्बंधित खबरें