ईडी की बड़ी कार्रवाई- उत्तराखंड के इस कांग्रेसी नेता क‌े ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

देहरादून। उत्तराखंड में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ी नजर आ रही हैं। उनके ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मार रही है। वहीं ईडी के इस एक्शन पर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के पूर्व पीआरओ विजय सिंह चौहान ने इस मामले में बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि मुझे लगता है कि यह (ईडी छापे) राजनीति से प्रेरित है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उनके लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से चुनाव लड़ने की संभावना है और सर्वे के मुताबिक वह जीत सकते हैं।

बता दें उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में उनके ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी कर रही है। इन तीन राज्यों के 16 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी की यह छापेमारी दो अलग-अलग मामलों में चल रही है, जिसमें एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है और दूसरा एक अन्य जमीन घोटाला है। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसके बाद बुधवार सुबह ईडी ने हरक सिंह के ठिकानों पर रेड डाली है। फारेस्ट लैंड सकैम्प में ईडी ने हरक सिंह के साथ कई और लोगों के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है।

कॉर्बेट के ढिकाला क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध पेड़ कटान व अवैध निर्माण मामले में भी ईडी ने छापेमारी शुरू की है। जानकारी के अनुसार, कुल 12 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है. इस मामले में संलिप्त कुछ फारेस्ट अधिकारियों और आईएफएस के आवासों पर भी रेड पड़ी है। हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास, कॉलेज व अन्य संस्थानों पर ईडी सुबह से ही डेरा जमाए हुए है।

सम्बंधित खबरें