
उत्तराखंड से ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हरिद्वार जिले के नगर निगम रुड़की में कार्यरत एक लिपिक से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथ 50 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम में लिपिक पद पर कार्यरत राजीव भटनागर ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 10-12 दिन पहले वह और एई प्रेम कुमार शर्मा कार्यालय में मौजूद थे, तभी पथरी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति उनसे मिलने आया।
राजीव भटनागर के अनुसार, उस व्यक्ति ने बातचीत के दौरान नगर निगम के ठेके और कार्यों को लेकर चर्चा छेड़ी और उसी दौरान चोरी-छिपे बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। बाद में एडिटेड वीडियो जेई गुरुदयाल को दिखाकर धमकाया गया, जिससे अधिकारी घबरा गए। इसी बीच मौके पर मौजूद ठेकेदार निखिल वर्मा ने पूरे मामले को समझते हुए जानकारी जुटाने की बात कही।
निखिल वर्मा ने बाद में बताया कि आरोपी 20 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है, लेकिन सौदा 16 लाख रुपये में तय हो गया। आरोपी ने रकम लेने के लिए दिल्ली-हरिद्वार रोड स्थित कोर कॉलेज अंडरपास पर बुलाया।
राजीव भटनागर ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। तय योजना के अनुसार, वह 50 हजार रुपये लेकर कोर कॉलेज अंडरपास पहुंचे, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। इसके बाद भटनागर ने आरोपी को व्हाट्सएप कॉल किया, जिस पर उसने शांतरशाह अंडरपास आने को कहा। पुलिस टीम के साथ भटनागर वहां पहुंचे, जहां आरोपी को 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया।
आरोपी के पास से वही 50 हजार रुपये बरामद किए गए, जो वादी ने दिए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस ब्लैकमेलिंग रैकेट में और लोग भी शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।