
उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नारायणबगड़ के गढ़कोट इलाके में घटित हुआ।
नारायणबगड़ थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया के अनुसार, मींग गधेरा-हंसकोटी-खेनोली मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन (UK_TA 2296) गढ़कोट लेलाछिमा तोक के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय वाहन में तीन लोग सवार थे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और DDRF की टीम मौके पर पहुंची। संयुक्त प्रयास से पुलिस और बचाव दल ने खाई में जाकर वाहन में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और सड़क तक सुरक्षित लाया।
हादसे में मृतक प्रकाश सिंह (35) पुत्र बलबीर सिंह, गढ़कोट तहसील नारायणबगड़ के निवासी हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए दर्शन सिंह (33) पुत्र पुष्कर सिंह और विक्रम सिंह (28) पुत्र पुष्कर सिंह, ग्वाड़ लगा, गढ़कोट तहसील नारायणबगड़ के निवासी हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की वास्तविक वजह सामने आएगी। मृतक और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।









