चमोली आपदाः मुख्यमंत्री ने सुनी पीड़ितों की पीड़ा, हरसंभव मदद का भरोसा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली ज़िले के आपदा प्रभावित क्षेत्र नंदानगर पहुंचे, जहां उन्होंने फाली, कुंतरी समेत अन्य गांवों में राहत और बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

आपदा में अब तक 10 लोगों के लापता होने की सूचना थी, जिनमें से एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि सात लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। धुर्मा गांव में अब भी दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

शुक्रवार को फाली-कुंतरी क्षेत्र से मलबे में दबे पांच और शव निकाले गए। बरामद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया और सभी मृतकों का नंदाकिनी और चुफला नदियों के संगम पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों की आंखों में आंसू थे और वातावरण गमगीन था।

बृहस्पतिवार को नरेंद्र सिंह और जगदंबा प्रसाद के शव बरामद हुए थे। शुक्रवार सुबह सबसे पहले नरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। जगदंबा प्रसाद का शव उनके रिश्तेदारों के न आने के कारण सुरक्षित रखा गया था। बाद में जब उनकी पत्नी भागा देवी का शव भी बरामद हो गया और परिजन पहुंचे, तो दोनों पति-पत्नी का सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और सभी को राहत व मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न हो और लापता लोगों की जल्द से जल्द खोजबीन पूरी की जाए।

सम्बंधित खबरें