चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते पर लगी मुख्यमंत्री धामी की मुहर

देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने उत्तरायणी से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। कई माह से चल रही केंद्र के समान महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने की मांग को धामी के अनुमोदन ‌देते ही शासनादेश जारी कर दिया गया है।

विभिन्न संगठनों की मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की पत्रावली को अनुमोदन दे दिया है। इससे पहले दिन उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की गई थी। इसका आदेश जारी हो गया है।

इससे अब केंद्र की तर्ज पर एक जुलाई से कर्मचारियों को चार प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता मिलेगा। इस फैसले पर सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, महासचिव राकेश जोशी, संयुक्त सचिव रणजीत सिंह रावत, लालमणि जोशी, रेनू भट्ट, रमेश बड़थ्वाल, प्रमिला टमटा ने कहा कि काफी समय से ये मांग की जा रही थी, जिससे लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा।

सम्बंधित खबरें