सिटी मजिस्ट्रेट की बड़ी कार्रवाई- पकड़ा अवैध गैस रिफलिंग कारोबार

हल्द्वानी। अवैध गैस रिफलिंग कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके से गैस सिलेंडरों के साथ ही उपकरणों को बरामद किया है। जबकि इस बीच गैस रिफलिंग करने वाले भागने में कामयाब रहे।

जानकारी के अनुसार कमलुवागांजा क्षेत्र के नोवा स्टील प्लांट की तरफ एक गोदाम के अंदर घरेलू गैस सिलेंडर के जरिए टेंपो में गैस की रिफलिंग की जा रही थी। इसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को मिली तो वह एक्शन में आ गई। इस बीच उन्होंने मुखानी थाना पुलिस और पूर्ति विभाग को टीम के साथ मौके पर छापा मार दिया।

पुलिस को देखकर अवैध गैस रिफलिंग कर रहे कुछ लोग मौके से फरार हो गए। जांच में मौके पर पाया गया कि गोदाम में आधा दर्जन टेंपो में गैस रिफलिंग की जा रही है। साथ ही कई गैस सिलेंडर, रिफलिंग के उपकरण व मोटर को जब्त कर लिया गया। इस मामले में पूर्ति विभाग की टीम के द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है। इधर पुलिस ने गोदाम मालिक को हिरासत में ले लिया है। उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित खबरें