साइबर ठगों ने सीआरपीएफ के जवान से ठग ली हजारों की नगदी, तहरीर

हल्द्वानी। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बार ठगों ने सीआरएफ के जवान को शिकार बनाया है। उससे हजारों की ठगी की गई है। पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस के साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीआरपीएफ काठगोदाम, गौलापार में तैनात महेंद्र कापड़ी ने साइबर सेल में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। कहा है कि उसकी लंदन में रहने वाली अमीनिया लैरी नामक महिला से व्हाट्सएप पर बात होती थी। 6 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर फोन कॉल आया। जिसमें बताया गया कि उसकी व्हाट्स फ्रैंड अमीनिया लैरी भारत आई है और उसे एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी की कस्टडी में है।

फोन करने वाले ने बताया कि अमीनिया को तुरंत 49 हजार 500 रूपए की जरूरत है, ताकि वह कस्टडी से बाहर आ सके। उसने बात पर भरोसा कर बताए गए खाते पर नगदी फोन पे कर दी। इसके बाद कुछ और रकम की डिमांड हुई तो वह समझ गया कि उसके साथ फ्रॉड किया जा रहा है। जिस पर उसने फौरन इसकी सूचना साइबर सेल को दी और कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस के साइबर सेल ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें