हाईकोर्ट की सख्ती से बदली पुलिस की रफ्तार, आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा

रामनगर। उत्तराखंड हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद नैनीताल पुलिस ने रामनगर मांस विवाद मामले में तेजी दिखानी शुरू कर दी है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन जोशी, राजू रावत और जतिन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर 10 दिसंबर को एसीजेएम कोर्ट, रामनगर में पेश होने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी नैनीताल के आदेश पर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए और इलाके में मुनादी भी कराई, ताकि उन्हें अदालत में पेश होने के लिए बाध्य किया जा सके। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि तय तारीख को कोर्ट में उपस्थित न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह कदम उस समय उठाया गया है जब हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में पुलिस की धीमी कार्रवाई पर नाराज़गी जताते हुए एसएसपी नैनीताल और रामनगर कोतवाल को तलब किया था। अदालत ने स्पष्ट कहा था कि यदि आरोपियों के खिलाफ जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो न्यायालय स्वयं सख्त निर्णय लेगा।

हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए एक्शन मोड अपनाया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए की गई है, ताकि वे जल्द ही अदालत या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें।

23 अक्टूबर को छोई और बैलपड़ाव गांव में ग्रामीणों ने गोमांस की तस्करी के शक में एक वाहन को रोका था। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और हिंसा भड़क उठी, जिसमें चालक की पिटाई की गई। घटना के बाद से ही यह मामला राजनीतिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील बना हुआ है।

इस मामले पर अब 17 नवंबर को अगली सुनवाई होगी, जिसमें एसएसपी नैनीताल और रामनगर कोतवाल को हाईकोर्ट के समक्ष अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करनी होगी। अदालत की निगरानी में चल रही जांच ने पुलिस को सख्त और तेज़ कार्रवाई करने के लिए बाध्य कर दिया है।

सम्बंधित खबरें