धमकी से हमला तक! महिला पुलिसकर्मी पर विक्रम चालक का दुस्साहस

उत्तराखंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान एक विक्रम (टेंपो) चालक ने महिला कांस्टेबल पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। घटना से एक दिन पहले ही उसी चालक ने महिला सिपाही को जान से मारने की धमकी दी थी। गनीमत रही कि कांस्टेबल बाल-बाल बच गई। यह घटना राजधानी देहरादून की नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौक की है।

मामले की जानकारी के अनुसार, तहसील चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला कांस्टेबल रेशमा के पास थी। वह पिछले कई दिनों से विक्रम चालकों द्वारा लेफ्ट टर्न घेरने और नो पार्किंग जोन में खड़े होने पर कार्रवाई कर रही थीं।

3 नवंबर को उन्होंने विक्रम संख्या 1742 को नो पार्किंग से हटवाया। इस पर चालक भड़क गया और जाते-जाते रेशमा को धमकी दी — “तुझे मैं कल का सूरज नहीं देखने दूंगा।”

शुरुआत में रेशमा ने इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन अगले दिन यानी 4 नवंबर को वही चालक फिर तहसील चौक पहुंचा और विक्रम को तेजी से महिला सिपाही की ओर बढ़ा दिया।

रेशमा ने समय रहते पीछे हटकर खुद को बचा लिया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद महिला कांस्टेबल ने इसकी जानकारी एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह को दी। शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली में आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि आरोपी विक्रम चालक की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें