महिला और युवक पर गुलदार का हमला, लोगों में डर का माहौल

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटनाओं में रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र और श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार (तेंदुआ) के हमले से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

सोमवार देर रात रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि ब्लॉक स्थित धान्यों गांव में गुलदार ने एक घर में घुसकर 55 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया। घटना तड़के करीब 3:30 बजे की है, जब कुशला देवी अपने कमरे में सो रही थीं। इसी दौरान गुलदार ने घर का दरवाजा तोड़कर उन पर झपट्टा मारा और उन्हें बाहर खींचने की कोशिश की।

शोर सुनकर महिला के पति मौके पर पहुंचे और लाठी से गुलदार को खदेड़ दिया। हमले में महिला के नाक और माथे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायलावस्था में उन्हें अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह घटना बीते एक सप्ताह में क्षेत्र में गुलदार द्वारा किया गया दूसरा हमला है। इससे पहले, एक अन्य महिला को गांव की गौशाला में गुलदार ने घायल कर दिया था। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

उधर, श्रीनगर गढ़वाल में भी मंगलवार सुबह एक 32 वर्षीय युवक गुलदार के हमले का शिकार हो गया। बताया गया कि युवक गंगा दर्शन क्षेत्र से आगे पौड़ी रोड पर मजदूरी का कार्य करता है। सुबह शौच के लिए बाहर निकला था, तभी झाड़ियों से निकले गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

लगातार बढ़ रहे गुलदार हमलों से ग्रामीणों में रोष है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए और वन्यजीव गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह खतरा और भी बढ़ सकता है।

सम्बंधित खबरें