हल्द्वानी फायरिंग केस: तीन और आरोपी गिरफ्तार, कुल 11 पहुंचे सलाखों के पीछे

हल्द्वानी के प्रेमपुर लोश्ज्ञानी रोड स्थित बिड़ला स्कूल के पास 23 जून को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपियों—ओम जोशी, बलवंत और पीयूष रावत—को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि तीन अन्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस के अनुसार, घटना की शुरुआत एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद से हुई थी। आपसी कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और मौके पर गोली चल गई। इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मारपीट में तीन अन्य युवक भी जख्मी हुए थे।

घटना के बाद चांदनी चौक बल्यूटिया आनंदपुर निवासी जितेंद्र मेहरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। शेष छह आरोपी फरार चल रहे थे।

कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से तीन आरोपियों को गन्ना सेंटर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बचे हुए तीन आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और फायरिंग में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की भी कोशिश जारी है। इस बीच शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जा रही है।

सम्बंधित खबरें