हल्द्वानी पुलिस का फोर्स के साथ बनभूलपुरा में सख्त अभियान, कईयों पर एक्शन

हल्द्वानी में पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में एक बार फिर व्यापक सत्यापन अभियान चलाकर लगभग 1050 लोगों का सत्यापन किया। अभियान के दौरान अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते 41 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार 9 सितंबर 2025 को बनभूलपुरा थाना और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की विभिन्न टीमों ने बाहरी लोगों का सत्यापन किया। इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक हल्दुवानी राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा सुशील कुमार, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा तथा थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी ने किया। अभियान में पीएसी और आईआरबी के जवान भी शामिल रहे।

सत्यापन के दौरान लगभग 1400 लोगों से पूछताछ की गई। किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 17 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 1,70,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, 24 अन्य लोगों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई, जिनसे 6,000 रुपये जुर्माना लिया गया। कुल मिलाकर 41 लोगों से 1,76,000 रुपये जुर्माना वसूला गया।

पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र के मकान मालिकों और किरायेदारों से अनुरोध किया है कि वे किरायेदारी का सत्यापन जल्द से जल्द कर थाने में उपलब्ध कराएं। पुलिस ने सत्यापन अभियान को लगातार जारी रखने का भी संकल्प लिया है और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित खबरें