यहां बुजुर्ग का शव जंगल में मिला, बाघ के हमले से मौत की आशंका

उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच रामनगर के क्यारी गांव में जंगल में गए बुजुर्ग का शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ है, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया है। बुजुर्ग पर बाघ के हमले की आशंका जताई जा रही है, जिससे ग्रामीणों और परिजनों में खलबली मच गई है। बुजुर्ग की पहचान क्यारी गांव निवासी 60 वर्षीय भुवन चंद्र बेलवाल के रूप में हुई है, जो बृहस्पतिवार सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गए थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने चिंता व्यक्त की और इसकी सूचना वन विभाग को दी।

वन विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर रातभर सर्च अभियान चलाया, लेकिन बुजुर्ग का कुछ पता नहीं चल पाया। शुक्रवार सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें जंगल के शुरुआती क्षेत्र से करीब 8 किलोमीटर अंदर बुजुर्ग का शव मिला। शव मिलने के बाद प्रशासन ने क्यारी गांव के जंगल में ग्रामीणों के जाने पर रोक लगा दी है।

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि फतेहपुर एसडीओ कामिनी आर्य और देचौरी रेंजर ललित जोशी सहित वनकर्मियों की टीम ने सर्च अभियान में भाग लिया। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाघ के हमले की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें