
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कुमाऊं मंडल के रामनगर क्षेत्र से सामने आया है, जहां सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस ढिकुली गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे के समय बस में 12 से अधिक यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस (UK 04 PA 0430) सुबह 7 बजे रामनगर से जौरासी के लिए रवाना हुई थी। यह भिकियासैंण, मासी और चौखुटिया होते हुए जौरासी जाने वाली थी। हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब बस ढिकुली गांव स्थित महारानी रिजॉर्ट के पास पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से एक जिप्सी तेज़ी से आती हुई एक टेंपो को ओवरटेक कर रही थी। दोनों वाहन एक साथ सामने आने पर टक्कर की आशंका को देखते हुए बस चालक प्रताप सिंह ने बस को सड़क के किनारे की ओर मोड़ दिया। लेकिन बारिश के कारण कच्ची मिट्टी भीगी हुई थी, जो बस का भार नहीं झेल सकी और बस पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत सहायता के लिए पहुंच गए। उन्होंने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। सभी घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया।
रामनगर अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपा ने बताया कि दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं। उनमें से चार को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रामनगर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। उन्होंने बताया, “बस चालक के अनुसार सामने से आ रही जिप्सी और टेंपो से टक्कर बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। सभी घायलों को समुचित इलाज मिल रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।”