
उत्तराखंड में रविवार को हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और भय का माहौल छा गया।
मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मचने से यह हादसा हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी और दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हादसे में घायल 35 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा की सात एंबुलेंस और ‘खुशियों की सवारी’ सेवा की दो एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। इनकी मदद से कई घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे कई जानें बचाई जा सकीं।
प्रशासन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार
📞 01334-223999, 9068197350, 9528250926
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून
📞 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, और श्रद्धालुओं से शांति एवं संयम बनाए रखने की अपील की गई है।