नैनीताल पुलिस के रिजर्व पुलिस लाईन में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक अमरनाथ का बीती रात कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया। वे उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के निवासी थे और पिछले कई महीनों से हायर सेंटर पीजीआई लखनऊ में कैंसर का इलाज करा रहे थे। उनके निधन के बाद नैनीताल पुलिस परिवार में शोक की लहर है।
अमरनाथ ने वर्ष 1995 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद से करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के जालौन, उन्नाव, देहरादून, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जैसे जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर नैनीताल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों ने गहरा दुख व्यक्त किया।
नैनीताल पुलिस कप्तान श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने अपर उपनिरीक्षक के निधन पर उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके योगदान को सराहा। अंतिम संस्कार के पहले, अमरनाथ के पार्थिव शरीर को सुसज्जित सेरेमोनियल गार्ड के साथ शोक सलामी दी गई। नैनीताल पुलिस परिवार उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा।