नैनीतालः बेकाबू ट्रक ‌झील में गिरने से चालक की मौत

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। भीमताल में देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीमताल झील में गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से रेता लेकर लमगड़ा की ओर जा रहा ट्रक भीमताल के टीआरसी मोड़ के पास देर रात अनियंत्रित हो गया और झील में गिर पड़ा। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चालक को झील से बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक चालक की पहचान 28 वर्षीय राहुल कुमार चौरलेख धारी निवासी के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित खबरें