
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जोरों पर है और जैसे-जैसे नतीजे सामने आ रहे हैं, राज्य के अलग-अलग जिलों से लोकतंत्र की नई तस्वीर उभर रही है। इस बार चुनावी नतीजों में खास तौर पर महिलाओं, युवाओं और नए चेहरों की निर्णायक भूमिका दिखाई दे रही है। नैनीताल, रामनगर और चंपावत जैसे जिलों से आ रहे परिणामों ने यह साफ कर दिया है कि ग्रामीण भारत में भी बदलाव की बयार बह रही है।
नैनीताल जिले के गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र की ग्राम सभाओं में महिलाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई सीटों पर जीत हासिल की। लछमपुर से तनुजा पांडे ने 125 मतों से जीत दर्ज की, जबकि सीतापुर से सोनिया प्रीत और खानवाल कटान से पूनम जांगी ग्राम प्रधान बनीं। सुंदरपुर रैकवाल से उमा नीरज रैकवाल ने 140 वोटों से और किशनपुर रैकवाल से तारेश बिष्ट ने विजय प्राप्त की।
चोरगलिया आमखेड़ा से गीता बुघानी, नया गांव कटान से गजेंद्र प्रसाद और जगतपुर से यशवंत सिंह कार्की (98 वोटों से विजेता) ग्राम प्रधान चुने गए।
क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पदों पर भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। बसंतपुर से गीता चुफाल, लाखनमंडी से मनमोहन गड़कोटी और जगतपुर से विक्रम बरगली विजयी हुए। वहीं खानवाल कटान से गीतिका ने 758 मतों से प्रभावशाली जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया।
रामनगर क्षेत्र में भी पंचायत चुनाव में महिलाओं ने लीड ली। नाथूपुर छोई से इंदु लटवाल ने 558 मतों से जीत हासिल की। रामपुर से हेमचंद्रा, भलौन से धर्मेंद्र कुमार, ग्राम क्यारी से नवीन सती और पुछड़ी से हज्जन नरगिस (पत्नी सकील अहमद) ग्राम प्रधान बनीं। किशनपुर छोई से भावना देवी ने 277 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि आकांक्षा फर्त्याल को 268 मत मिले। टेढ़ा से रश्मि रावत ने अंजू बिष्ट को 330 वोटों से हराया। गजपुर बड़वा से सुरेश सिंह बिष्ट 356 मतों से विजयी हुए।
जिला पंचायत सदस्य पद पर कांग्रेस समर्थित लीला बिष्ट लगभग 1300 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रही हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी अनीता बेलवाल पिछड़ रही हैं।
चंपावत जिले में पंचायत चुनावों में नए और जमीनी स्तर पर सक्रिय प्रत्याशियों को मतदाताओं ने समर्थन दिया। क्षेत्र पंचायत बसकुनी से राम सिंह (248 मत), जाखजिंडी-1 से प्रकाश सिंह (182 मत), टुनकाड़े से बबीता देवी (226 मत), और कीमतोली से सौरभ चंद (409 मत) विजयी घोषित हुए।
ग्राम पंचायत ढोरजा से पवन (197 मत), नाकोट से रमेश राम (120 मत), मोड़ा से दलीप सिंह (144 मत), छतोली से संजय सिंह (134 मत), और मंगोली से रमेश राम (181 मत) ने जीत हासिल की। रायकोट कुंवर क्षेत्र पंचायत से उमा कुंवर ने 407 मतों से जीत दर्ज की।