
उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोमवार तड़के भीषण अग्निकांड हो गया। शहर के हीरालाल रोड स्थित एक कबाड़ी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिसमें एक युवक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आग लगने और युवक के अंदर पहुंचने की वजहों की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल कर्मियों ने जब दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो वहां उन्हें एक युवक का जला हुआ शव मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी शिव कुमार ने बताया कि सुबह अचानक दुकान से आग की लपटें उठती दिखीं। उसी समय किसी की ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाज आई। लेकिन शटर बंद होने के कारण हम उसे बाहर नहीं निकाल पाए। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि दुकान के ऊपरी हिस्से की खिड़की में ग्रिल नहीं लगी थी, संभावना है कि युवक इसी रास्ते से अंदर आया हो।
फायर अफसर गिरीश लोनी ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य वजह से।








