हल्द्वानी- चैकिंग में पुलिस ने दबोचा शातिर चोर, बाइक बरामद

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद नैनीताल को अपराधमुक्त बनाने के लिए सभी प्रभारियों को कड़ी चैकिंग के निर्देश दिए हैं। इसके तहत नैनीताल पुलिस लगातार प्रभावी चैकिंग कर रही है।

इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन और थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार 3 सितंबर  को वादी मुकदमा मो0 इस्माइल अशरफी पुत्र अब्दुल शकूर निवासी दुर्गा कालाँनी गोजाजाली हल्द्वानी ने थाना बनभूलपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मोटरसाइकिल Apache 160, संख्या UK04 N-4563,  19 अगस्त 2024 को घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इस तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में मुकदमा FIRNO-152/2024 U/S 303 (2) BNS बनाम अज्ञात के तहत पंजीकृत किया गया।

4 सितंबर 2024 को, विवेचक अपर उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने अपने हमराही कर्मगणों के साथ वांछित अभियुक्त की तलाश के लिए चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आवला गेट रेलवे फाटक के पास थाना बनभूलपुरा से अभियुक्त विक्रम सुनार पुत्र रतन बहादुर निवासी चोरगलिया, जिला नैनीताल, उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उपनिरीक्षक विनोद घई, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें