हल्द्वानी। अतिक्रमण को लेकर प्रशासन एक्शन में है। इसके तहत गुरूवार को जैम फैक्ट्री क्षेत्र में अभियान चलाया गया। अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी गरजी और नजूल भूमि अतिक्रमण मुक्त करा ली गई।
जैम फैक्ट्री की इस भूमि को नगर पालिका से लीज़ पर लिया गया था। जिसकी वर्तमान समय में लीज़ खत्म हो गई। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि जैम फैक्टरी की खाली पड़ी भूमि को लेकर पूर्व में डीएम नैनीताल से पत्राचार किया गया था कि जैम फैक्ट्री की खाली पड़ी भूमि को राजकीय कार्य में उपयोग किया जाए, तथा निगम का विस्तार भी लगातार हो रहा है।
जिसके बाद आज भूमि पर कब्ज़ा लेने की कार्यवाही की गई हैं। जो लोग यहां कब्ज़ा करके रह रहे थे, उन्हें निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुछ लोगो ने कहा कि उनके पास इसके अलावा कोई और जगह नही है, जिसपर उन्होंने उन्हें रेन बसेरे में रहने की बात है।