
उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने देर रात भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में चेकिंग ड्यूटी पर तैनात चौकी इंचार्ज अनिल कुमार को तेज रफ्तार स्कार्पियो (UK04AK9211) ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के समय चौकी इंचार्ज सड़क किनारे वाहनों की जांच कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कार्पियो चालक रक्षित हर्बोला नशे में था। टक्कर के बाद वाहन मौके पर ही रोका गया और पुलिस ने चालक को स्कार्पियो सहित हिरासत में ले लिया।
कोतवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज को अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल परीक्षण करवाया। साथ ही मामले की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ नशे में वाहन चलाने और लापरवाही से चोट पहुंचाने के तहत कार्रवाई की जाएगी।








