स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर पुुलिस की विशेष चौकसी, चैकिंग के बाद प्रवेश की अनुमति

हल्द्वानी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस किया।

परीक्षा केंद्रों में जहां पुलिस ने परीक्षार्थियों की सघन चैकिंग/फ्रिस्किंग की गई। वहीं अधिकारी परीक्षा का जायजा लेते रहे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे।

इस क्रम में एसपीसिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रही। साथ ही पुलिस  ने परीक्षा केंद्रों में लगातार चेकिंग/फ्रिस्किंग की। इसके बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश्या की अनुमति दी गई। परीक्षा को लेकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया टीमों द्वारा लगातार निगरानी की गई।

सम्बंधित खबरें