मोर्चरी में बेशर्मी की हद: रातभर पड़े शव को चूहों ने कुतरा, लोगों में आक्रोश

उत्तराखंड के हरिद्वार जिला अस्पताल की मोर्चरी में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात से रखे एक शव को चूहों द्वारा कुतर दिए जाने की घटना ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर लखन शर्मा उर्फ लकी (36) के चेहरे और आंख पर गहरे घाव देखकर शनिवार सुबह परिजन भड़क उठे और मोर्चरी के बाहर हंगामा शुरू हो गया।

जानकारी के अनुसार, लखन शर्मा की शुक्रवार शाम अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई थी। परिजन देर शाम पोस्टमार्टम के लिए उनका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी लेकर पहुंचे, लेकिन देर हो जाने के चलते पोस्टमार्टम शनिवार सुबह के लिए टाल दिया गया।

शनिवार सुबह परिजन जब मोर्चरी पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। शव के चेहरे, सिर और एक आंख पर कटे हुए गहरे निशान थे। वहीं आसपास चूहे दिखाई देने पर परिजनों ने अंदेशा जताया कि रात में शव को चूहों ने कुतर दिया।

घटना की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता भी अस्पताल पहुंच गए और मोर्चरी के बाहर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि मोर्चरी की सुरक्षा और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, जिसके कारण शव भी सुरक्षित नहीं रह पा रहे।

हंगामा जारी रहने के बावजूद काफी देर तक स्वास्थ्य विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। परिजनों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, मोर्चरी व्यवस्था की जांच और जिम्मेदार कर्मचारियों के निलंबन की मांग की।

सम्बंधित खबरें