पानी की टंकी में शव मिलने से इलाके में हड़कंप, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। देहरादून के रानीपोखरी इलाके में देर रात 15 फीट गहरी पानी की टंकी से एक युवक का शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकालकर मोर्चरी भेज दिया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि शांतिनगर क्षेत्र की एक पानी की टंकी में शव पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने एसडीआरएफ की सहायता से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान शुभमपाल (31), निवासी नागाघेर, रानीपोखरी के रूप में हुई है।

शुभमपाल के परिवार ने बताया कि वह मंगलवार रात करीब 9 बजे बिना किसी सूचना के घर से बाहर गया था और लापता था। परिजनों को शुभमपाल के कपड़े शांति नगर गली नंबर 2 के पास पानी की टंकी के निकट पड़े हुए मिले थे।

पुलिस टीम शुभमपाल के परिजनों के साथ मौके पर पहुंची, जहां युवक का शव पानी में पड़ा मिला। फील्ड यूनिट टीम के साथ साक्ष्य संकलन के बाद शव को पंचायतनामा कार्रवाई के तहत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।

पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

सम्बंधित खबरें