
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने वृहद चैकिंग अभियान चलाया है। इसके तहत हल्द्वानी के मण्डी बाईपास रोड से तीन नशा तस्करों को 1.975 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एसओजी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन संख्या यूके 04 टीबी 5996 (आर्टिगा कार) से नंदन सिंह (41), सौरभ मिश्रा (30) और हरीश सिंह (35) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से क्रमशः 1.80 किलो, 476 ग्राम और 419 ग्राम चरस बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने गांव से चरस इकट्ठा कर शहर में बेचने आते हैं। नंदन सिंह के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने और चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए ऐसे अभियान तेज करने का आश्वासन दिया है।