
उत्तराखंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार तड़के की राजधानी देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र के आराघर टी-जंक्शन पर चेकिंग ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार वाहन ने टक्कर मार दी। यह हादसा सुबह करीब 3:45 बजे हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में हेड कांस्टेबल सुगन पाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद शामिल हैं।
हादसे के वक्त पुलिसकर्मी एक वाहन को रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वाहन चालक ने रुकने के बजाय सीधा वाहन पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल के हायर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने संबंधित डॉक्टरों और अधिकारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही डालनवाला और कैंट थाना प्रभारियों को हरसंभव सहयोग सुनिश्चित करने को कहा गया।
भागने वाले वाहन चालक को डालनवाला पुलिस ने कुछ ही समय में दबोच लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर के रूप में हुई है। पुलिस ने हादसे में प्रयुक्त महिंद्रा थार वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस विभाग ने इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच प्रक्रिया तेज कर दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।