
देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर नुंनावाला और भानियावाला के पास हुआ है। जिसमें यात्रियों से भरी एक वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राले से टकरा गई। इस घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक घायल हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बस में फंसे चालक को एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकाला गया। घायल परिचालक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल ने बताया कि यह हादसा सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ। दिल्ली से देहरादून जा रही वॉल्वो बस नुंनावाला गुरुद्वारा के पास सामने चल रहे ट्रैक्टर ट्राले से टकरा गई। घटना में सभी यात्री सुरक्षित रहे।
पुलिस ने मृतक की पहचान योगेंद्र (52) पुत्र ओमशरण, निवासी पटला थाना मोदी नगर, गाजियाबाद के रूप में की है। घायल परिचालक दिलशान (32) पुत्र इंसाफ, निवासी आरिफपुर थाना बाबूगढ़, हापुड़ उत्तर प्रदेश है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।








