नशा मुक्त उत्तराखंड- एसटीएफ ने लाखों की स्मैक के साथ पकड़े दो अन्तर्राज्यीय तस्कर

उत्तराखंड पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (STF) ने राज्य में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे मुख्यमंत्री के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। STF ने ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से कुल 275 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस मादक पदार्थ की बाजार कीमत लगभग 82 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान वीरपाल (34) और शेर सिंह (21) के रूप में हुई है। आरोपियों से क्रमशः 112 ग्राम और 163 ग्राम स्मैक बरामद की गई। STF की कुमाऊं यूनिट और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तस्करों को पुलभट्टा क्षेत्र के सेल्स टैक्स ऑफिस के पास गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक बरेली के चन्द्रसेन से लेकर आए थे और इसे उत्तराखंड के पुलभट्टा, किच्छा, और रुद्रपुर क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। दोनों तस्कर लंबे समय से बरेली, मीरगंज और फतेहगंज से स्मैक लाकर उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में तस्करी कर रहे थे।

STF के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि राज्य भर में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

सम्बंधित खबरें