
उत्तराखंड धामी मंत्रिमंडल की बैठक में अहम निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेशम उत्पादकों के हित में एक अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में रेशम विभाग द्वारा तैयार किए गए कोकून (रेशम के कीड़ों के खोल) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।
अब प्रदेश में उत्पादित कोकून की कीमतें पिछले साल की तुलना में अधिक मिलेंगी, जिससे रेशम किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा और इस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
कोकून की नई एमएसपी:
A ग्रेड: ₹400 से बढ़ाकर ₹440 प्रति किलो
B ग्रेड: ₹370 से बढ़ाकर ₹395 प्रति किलो
C ग्रेड: ₹280 से बढ़ाकर ₹290 प्रति किलो
D ग्रेड: ₹230 से बढ़ाकर ₹240 प्रति किलो
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी कि इस बार सिर्फ एक ही प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की मंजूरी ली गई, जो कृषि विभाग के अंतर्गत रेशम कोकून की नई एमएसपी तय करने से जुड़ा था। उन्होंने बताया कि हर साल कोकून की दरें तय की जाती हैं, और इस बार की बढ़ोतरी किसानों के लिए प्रोत्साहन साबित होगी।
राज्य में फिलहाल देहरादून और बागेश्वर ऐसे दो जिले हैं जहाँ बड़े पैमाने पर कोकून उत्पादन होता है। सरकार को उम्मीद है कि नई दरों से अन्य जिलों में भी रेशम उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
मंत्री जोशी ने यह भी बताया कि उत्तराखंड में उत्पादित कोकून से बनने वाली सिल्क साड़ियों की मांग अब प्रदेश से बाहर भी तेजी से बढ़ रही है। विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाले एक्सपो में उत्तराखंड की सिल्क को विशेष रूप से सराहा जा रहा है, जिससे टर्नओवर में वृद्धि हो रही है।
सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि रेशम किसानों को कोकून बीज समय पर उपलब्ध हो। मंत्री ने स्पष्ट किया कि अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है कि बीज समय पर नहीं पहुंच रहे हैं।