उत्तराखंडः लापता युवक का जंगल किनारे शव मिला, हत्या की आशंका

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से सनसनीखेज घटना सामने आई है। रुद्रपुर में बीते दिनों लापता हुए युवक नरेंद्र खाती का शव पंतनगर थाना पुलिस ने नगला बाईपास पर सड़क किनारे स्थित जंगल से बरामद किया। मृतक सिडकुल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के पद पर तैनात था। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर चाकू के निशान पाए गए हैं और गला दबाकर हत्या किए जाने का संदेह है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की गहन जांच की जा रही है।

नरेंद्र खाती 28 नवंबर से लापता था। उसकी तलाश के दौरान उसका शव नगला बाईपास टोल प्लाजा के पास स्थित जंगल से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया। फॉरेंसिक टीम ने वहां से सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है। पंतनगर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

नरेंद्र खाती 28 नवंबर की सुबह ड्यूटी पर निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पंतनगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में पाया गया कि युवक ड्यूटी के बाद पंतनगर स्थित मस्जिद के पास लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था, लेकिन नगला बाईपास के सीसीटीवी में उसका कोई पता नहीं चला।

पुलिस ने कई बार जंगल और सड़क किनारे कॉम्बिंग की और संदिग्धों से पूछताछ की। एक संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने राज खोले और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस मामले का जल्द खुलासा करने की उम्मीद कर रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में गम का माहौल है।

सम्बंधित खबरें