आलिमा, फा़जिला अरबी कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को बांटी डिग्री व सनद

हल्द्वानी। गौजाजाली उत्तर, वार्ड नंबर 59 में मदरसा जामिया सय्यदा फा़तिमा जहरा में पढ़ने वाली छात्राओं की रिदा पोशी (डिग्री वितरण) का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें आलिमा, फा़जिला अरबी कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को डिग्री व सनद देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आगाज कुरान शरीफ की आयतों से अनम सैफी ने किया। मदरसे की प्रधानाचार्य आलिमा उजमा अजहरी ने सदारत की। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य आलिम उजमा अजहरी व बरेली से आई आलिमा- फ़ाज़िला फि़रदौस ने बालिकाओं को पढ़ाए जाने पर जो़र दिया। उर्दू ,अरबी, फारसी के साथ हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान विषयों पर महिलाओं व छात्राओं का ध्यान आकर्षित किया और इस पर पूरी मेहनत से पढ़े जाने व डिग्री हासिल किए जाने पर जोर दिया गया। इस दौरान छात्राओं रामपुर से सबीहा फा़तिमा, राबिया नाज, हल्द्वानी की आयशा नूरी, लालकुआं की नेहा ख़ान, बहेड़ी की कनीज़ फ़ातिमा को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही कुरान-हदीस पर तकरीर की गई। सलातो-सलाम व देश में खुशहाली व धार्मिक सद्भाव एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। मदरसे के प्रबंधक मुफ्ती नईम अज़हरी ने बताया कि आने वाले समय में छात्राओं का उत्तराखंड राज्य में सबसे बड़ा मदरसा होगा। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वह उर्दू, अरबी,फारसी शिक्षा प्राप्त करें और उत्तराखंड का नाम देश में रोशन करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में मदरसे के प्रबंधक मुफ़ती नईम अज़हरी तथा खालिद हसन ने सहयोग दिया। इस दौरान मदरसे की टीचर्स आलिमा निकहत, अलिमा शादमा, अलिमा हिना, अंग्रेजी टीचर शबाना खान व कंप्यूटर टीचर्स आलिया उपस्थित रही।

सम्बंधित खबरें